उज्जैन, थाना कायथा पुलिस द्वारा दिनांक 12.05.2025 को देहाती नालसी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी *रामेश्वर पिता जगन्नाथ उम्र 50 साल निवासी जवासिया* व्दारा अपनी माँ *सुंदर बाई पति जगन्नाथ उम्र 85 साल निवासी जवासिया कुमार* की बीमारी से परेशान होकर अपनी माँ से विवाद के दौरान उसे दराते से जान लेवा हमला कर उसकी मृत्यु कारित कर दी थी। जिस पर से थाना कायथा पर *अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 103 (1) बीएनएस* का पंजीबध्द किया गया।
▪️ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई-
उक्त घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कायथा पुलिस व्दारा कार्यवाही कर आरोपी रामेश्वर पिता जगन्नाथ उम्र 50 साल निवासी जवासिया कुमार को तुरंत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त *लोहे के धारदार दराते* को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।
▪️आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड-
आरोपी के पूर्व के तीन अपराध है। 01.अपराध क्रमांक 28/13 धारा 34 आबकारी एक्ट
02.अपराध क्रमांक 133/03 धारा 341,294,506,34 भादवि
03.अपराध क्रमांक 66/24 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द है।
*▪️सराहनी कार्य*-
उनि गणपत सिहं मुझालदा, उनि पवन सिहं कुशवाह, सउनि शिवशंकर सखवार, सउनि अशोक दुबे, सउनि चन्द्र बहादुर सिहं भदौरिया, प्रआर 512 संतोष चोडिया आर 1489 राम मुर्ती रावत, आर 439 पवन वर्मा, आर 1455 सुल्तान, आर 1920 पंकेश पाटीदार, आर 1797 आकाश नारोलिया आर. 141 सुरेन्द्र पाण्डे महिला आर. 266 रमा मण्डलोई का रहा।