उज्जैन, चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत बियाबानी से तेलीवाड़ा एवं कोयला फाटक से मेट्रा टॉकिज गली तक भवनों को तोड़े जाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निजातपुरा क्षेत्र में लगभग 45 से अधिक भवनों के चिन्हित तोड़े जाने एवं मार्गो से मालवा हटाएं जाने को कार्यवाही जारी है। निगम अमले द्वारा दिन रात चौड़कीकरण की कार्यवाही की जा रही जिसके अन्तर्गत नागरिकों के भवनों को तोड़ने में सहयोग करना, शासकीय भूमि के चिन्हित भाग को तोड़ना, सड़कों पर फैले मलबे को जेसीबी माध्यम से हटाने के कार्य सहित अन्य कार्य तीव्रता से जारी है।