पति निकला पत्नी का हत्यारा, थाना इंगोरिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

उज्जैन, जिला उज्जैन के थाना इंगोरिया क्षेत्र अंतर्गत घटित महिला हत्या के अंधे प्रकरण का पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सारस्वत के नेतृत्व में की गई।

दिनांक 17 मई 2025 को फरियादी कनीराम पिता भैरूलाल, निवासी ग्राम बलेड़ी, थाना इंगोरिया ने सूचना दी थी कि उसकी बहू सपना घर में मृत अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना पर थाना इंगोरिया पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 26/2025 धारा 194 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई, जिसकी जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा को सौंपी गई।

मामला महिला से संबंधित होने के कारण घटनास्थल का निरीक्षण महिला एफएसएल अधिकारी शंकुतला गवली द्वारा किया गया। प्रारंभिक निरीक्षण एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।

जांच के दौरान मुखबिर सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता चला कि दिनांक 16 मई 2025 की रात्रि करीब 9:30 बजे मृतिका सपना का पति काशीराम, जो पिछले डेढ़-दो वर्षों से पत्नी से अलग रह रहा था, अचानक घर आया था। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद एवं चरित्र शंका को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई, जिसके दौरान आरोपी काशीराम ने सपना की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

सूचना प्राप्त होते ही इंगोरिया पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी और आरोपी काशीराम को ग्राम रुपाहेड़ा से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उसे दिनांक 19 मई 2025 को न्यायालय बड़नगर में प्रस्तुत किया जाएगा।

*आरोपी का विवरण:*
• नाम: काशीराम पिता कनीराम
• उम्र: 41 वर्ष
• निवासी: ग्राम बलेड़ी, थाना इंगोरिया, जिला उज्जैन

*आपराधिक रिकॉर्ड:*
• अपराध क्रमांक: 394/2024
• धारा: 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस
• चालान क्र.: 2218/2025
• अन्य प्रकरण: अपराध क्रमांक 382/2024, धारा 103(1) बीएनएस

*सराहनीय भूमिका:*
इस गंभीर प्रकरण के सफल अनावरण में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा:
• निरीक्षक अमित सारस्वत – थाना प्रभारी, इंगोरिया
• सउनि दिनेश निनामा
• प्रधान आरक्षक 627 अमरसिंह
• प्रधान आरक्षक 599 कैलाश शर्मा
• प्रधान आरक्षक 1099 संग्रामसिंह
• आरक्षक 902 गिरधारी कनेल
• आरक्षक 1587 सतीश राठौर
• आरक्षक 1030 दिवाकर शर्मा
• महिला आरक्षक 1900 रानी गोस्वामी
• सशस्त्र बल से: 360 राकेश परिहार