उज्जैन, उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध गौ वंश परिवहन, अवैध शराब परिवहन करने वाले आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी व उनकी टीम के द्वारा लगातार दबिश दी जाकर थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, चोरी लूट, डकैती करने वाले एवं शराब की तस्करी करने वाले गुण्डे बदमाशों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18.05.2025 को भाटपचलाना पुलिस व्दारा घेराबंदी कर आरोपी *महिपाल को महिन्द्रा बोलेरो पीकअप लोडिंग वाहन एवं 60 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी की कच्ची महुआ जहरीली शराब, 07 नग गौ वंश केडे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है*।
*▪️घटना का विवरण*-
दिनांक 18.05.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कमेड जिला रतलाम से दो व्यक्ति एक पीकअप गाडी में अवैध रूप से गौ वंश भरकर वध हेतु कानवन तरफ निकलने वाले है। जिस पर थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी व्दारा थाने से टीम बनाकर थाना क्षेत्र में रवाना की गई सुबह करीब 06.00 बजे कमेड तरफ से एक महिन्द्रा बोलेरी पीकअप गाडी आई जिसमें चालक व उसका एक साथी बैठा हुआ था जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन का चालक अपने वाहन को लेकर ओरडी तरफ भागा जिसका पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने गाडी को काफी तेज रफ्तार में भगाई व खरसोदकला, सुन्दराबाद जस्साखेडी होता हुआ बदनावर तरफ फिल्मी स्टाईल में वाहन लेकर भागा जिसका पुलिस ने लगातार पीछा किया वाहन चालक ने बदनावर चौपाटी से अपना वाहन मोड कर पुलिस से छूपते छुपाते धमाना, काछीबडोदा होते हुए रूनिजा लेकर आया जहा पर लगे वाहनो के जाम में बाहून रूका जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर रूनिजा चोपाटी पर पकडा वाहन का चालक मौके से गाडी छोडकर कुद कर भाग गया चालक के साथी को पुलिस ने पकड़ा व उसका नाम पता पूछते अपना नाम *महिपाल पिता कालुसिहं जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी ग्राम बांदरबैला* का होना बताया तभी पीकअप महीन्द्रा बोलेरो बिना नंबर प्लेट की जिसका चेचिस नंबर MA1ZN2TNKN1M15970 को चेक किया तो *उसमें 07 नग गाय* के केडे तुस तुस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए पाये गये। जिन्हे चालक व उसका साथी आरोपी महिपाल सिंह वध हेतु कानवन तरफ ले जा रहे थे भागने वाला चालक रोहित पाटीदार निवासी मलोडा था आरोपी महिपाल से पूछताछ करने पर उपरोक्त गौ वंश व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात उसके पास नहीं पाया गया महिन्द्रा बोलेरो पीकअप गाडी की तलाशी लेते उपर केबिन में एक 40 लीटर की नीली प्लास्टिक की केन व एक 20 लीटर की सफेद प्लास्टिक की केन जिसमें कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की देशी कच्ची जहरीली शराब होना पाई गई जिसके संबंध में महिपाल से उपरोक्त शराब के संबंध में कोई परमीट या लायसेंस का पूछने पर नहीं होना बताया व आरोपी ने बताया कि उक्त शराब में तेज व जल्द नशा लाने के लिये मेरे व रोहित पाटीदार के व्दारा प्रिया खाद मिलाई गई है। इसी कारण इसमें तीखी गंध आ रही है आरोपी महिपाल के कब्जे से महिन्द्रा बोलेरो पीकअप में भरे हुए 07 नग गाय के केडे व 02 प्लास्टिक की केनो में भरी कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की देशी जहरीली कच्ची शराब विधिवत जप्त की गई आरोपी महिपाल को गिरफ्तार किया व।आरोपीगण महिपाल एवं रोहित के विरुध्द *अपराध क 206/2025 धारा 4,6/9 म.प्र. गौवंश प्रतिशेध अधी. 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 34 (2), 49 (क) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द किया गया*।
*▪️गिरफ्तार आरोपी*-
महिपाल पिता कालुसिहं नरुका जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी ग्राम बांदरबैला
फरार आरोपी –
रोहित पाटीदार निवासी मलोडा
*▪️अपराधिक रिकार्ड*-
महिपाल पिता कालूसिंह नरुका (उम्र 38 वर्ष, जाति राजपूत, निवासी बांदरबैला) एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके विरुद्ध वर्ष 2018 से 2025 तक कुल चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें प्रमुखतः गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, सामूहिक अपराध तथा आबकारी अधिनियम की धाराएँ शामिल हैं
*▪️जप्त मश्रुका*-
*मिला मश्रकाः*
01 महिन्द्रा बोलेरो
पीकअप लोडिंग जिसका चेचिस नंबर MA1ZN2TNKN1M15970
60 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी की कच्ची महुआ जहरीली शराब
07 नग गौ वंश केडे
कुल कीमती- 8,56,000/- रूपये
*▪️सराहनीय भूमिका*-
उक्त प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी, सउनि सज्जन सिंह बुंदेला, सउनि सुनील परमार, प्रधान आरक्षक पुष्पराजसिहं, राकेश मालवीय, आरक्षक अशोक चौहान, अक्षत कपटोला, नवीन जादम, विजय जाट, नारायण सरा, हितेश निम्बोला, मनोज बैरागी, मआर. सीमा सिंघाड, सैनिक अजयपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।