जलगंगा संवर्धन अभियान पर शपथ कार्यक्रम आयोजित

करेली, म.प्र. जन अभियान परिषद् वि.ख. करेली, सेक्टर क्रमांक -1 में नवांकुर सखिमिलन महिलासँघ द्वारा स्थानीय इमलिया पंचायत भवन में 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन एवम संरक्षण अभियान के तहत शपथ दिलाई गयी, जिसमें ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक मेडम ने जल सर्वर्धन एवम संरक्षण के लिए शपथ में हमे जल का उपयोग कम से कम करना चाहिए , हमारे आसपास , मोहल्ले एवम घर मे जल का दुरुपयोग रोकना चाहिए , जल के महत्व के लिए जन जागरूकता लाना चाहिए। शपथ के साथ जल की उपयोगिता को विस्तार से बताया कि कैसे हम पानी का कम से कम उपयोग कर पानी के दुरुपयोग को रोक सकते है और पानी हमारे जीवन की लिए नितांत आवश्यक है हम बिना पानी के नही रह सकते और अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर भी जोर डाला गया इस संगोष्ठी में जल की महत्वता को समझाते हुये उन्हे बताया कि वर्तमान समय में हम सभी के द्वारा जिस गति से जल का दोहन किया जा रहा है ऐसी स्थिति में हमारे जलस्त्रोतों में पानी के स्तर में गिरावट आ रही है। आने वाले समय में हम सभी को जल की एक – एक बूंद को बचाना जरूरी है । अन्यथा जल संसाधन में पानी की कमी से बहुत बड़ा संकट का सामना करना होगा। सभी लोग जल को बचायेंगे और समय समय पर वृक्षारोपण कर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने में सहायक बने।
इस संगोष्ठी कार्यक्रम में नवांकुर सखिमिलन महिलासँघ समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई , ब्लॉक समन्वयक माधवी पाठक, परामर्शदाता वंदना झारिया , योगिता पटेल , ज्योति मेहरा, नीलम मेहरा , राजकुमारी राजपूत , शांति मेहरा ,पूजा शर्मा , ज्योति झारिया के साथ इमलिया वार्ड की मातृशक्ति की उपस्थिति रही!