उज्जैन पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, उज्जैन पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे सतत अभियान के अंतर्गत थाना महाकाल पुलिस को दिनांक 18 मई 2025 को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि *भुखी माता रोड स्थित गैस गोदाम* के पास एक व्यक्ति गांजा लिए हुए खड़ा है और बिक्री की फिराक में है।

*▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक जितेन्द्र झाला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई । टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर *उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ*, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत *₹15,000/-* आँकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पूछते उसने अपना नाम *मोहसीन शाह पिता साबीर शाह निवासी मकबरा के पीछे, बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन* बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर *प्रकरण क्रमांक 0225/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

*सराहनीय भूमिका:*
इस संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र झाला के नेतृत्व में कार्य कर रहे आरक्षक अभिषेक बोहरे, आरक्षक कुलदीपसिंह तोमर, आरक्षक पंकज पटेल और स्वतंत्र पंचगण: श्री फिरोज उर्फ राजू एवं भगवानलाल पडिहार की सराहनीय भूमिका रही।

*पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। यह संयुक्त प्रयास उज्जैन को सुरक्षित, स्वस्थ एवं नशामुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा।