उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्तमान में ऋतु परिवर्तन को देखते हुए श्री महाकाल महालोक, मंदिर परिसर एवं अन्य स्थानों पर पर्याप्त छाया, मेटिंग व शीतल जल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अवन्तिका द्वार के समीप फेसिलिटी टनल की छत पर दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु जूता स्टैंड को शिफ्ट किया गया है व छत पर जम्बो कूलर व पंखे व मेटिंग बिछायी गई है। वही समीप ही पेय जल की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन हेतु एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगाई गई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इस हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सम्पूर्ण आंतरिक व बाह्य परिसर में पर्याप्त छाव, मेटिंग एवं शीतल जल की व्यवस्थाए की गई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सूचना बोर्ड लगाये गये हैं। जिसमें श्रद्धालुओं को भस्मार्ती, मंदिर में प्रवेश, दान, दान हेतु अनाधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी से संपर्क न करने, किसी को भी शीघ्र दर्शन या भस्मार्ती के लिए निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त राशि नहीं देने व काउण्टर पर ही भुगतान करने के निर्देश संबंधी सूचना बोर्ड लगाये गये है। मंदिर में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 18002331008 पर सूचना कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।