नगर निगम द्वारा मोहन नगर चौराहे से फ्रूट मंडी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर से अवैध गैरेज संचालको की गुमटियों को हटाया गया

उज्जैन: सोमवार को नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार आगर रोड स्थित मोहन नगर चौराहे से फ्रूट मंडी की और जाने वाले मुख्य मार्ग सड़क के किनारे (मंडी की तरफ) गैरेज वालों द्वारा अस्थाई गुमटियां संचालित करते हुए सड़क अथवा सड़क के किनारे ही वाहनों की रिपेयरिंग का कार्य किया जाता था जिससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था जिसके क्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गण मान्य नागरिकों द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमण, गुमटियों को हटाने के लिए निगम आयुक्त को पत्र दिया गया था जिसके क्रम में सोमवार को नगर निगम अतिक्रमण द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सड़क किनारे गैरेज संचालकों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण, गुमटियों को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई, उक्त कार्यवाही से पूर्व नगर निगम द्वारा संबंधित क्षेत्र में अनाउंसमेंट (मुनादी) करवाई गई थी कि संबंधितों द्वारा अपनी गुमटियों को स्वयं दिए गए समय अवधि में हटा ले अन्यथा नगर निगम द्वारा गुमटियों को हटाए जाने की कार्यवाही की जाएगी ।
उक्त कार्यवाही सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के नियंत्रण में गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार, श्री सोनू जाटव एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा की गई।