आज आयोजित होगा संस्कार भारती द्वारा ‘संस्कार मित्र सम्मेलन’

उज्जैन, संस्कार भारती उज्जैन महानगर द्वारा ‘संस्कार मित्र सम्मेलन’ का आयोजन 20 मई को शाम 6 बजे अभिरंग नाट्य गृह, कालिदास अकादमी मे किया जा रहा है।
विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया की कार्यक्रम मे संस्कार भारती की विकास यात्रा एवं कार्य पद्धती पर मार्गदर्शन दिया जाएगा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है,जिसमे श्रीमती अर्चना तिवारी आपटे एवं उनके शिष्यों द्वारा संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी, अनन्या गौड एवं उनके शिष्यों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी।
राधिका पांडे,अनिल पांचाल एवं चंद्रिका गुर्जर द्वारा रंगोली विधा का प्रस्तुतिकरण होगा।
डॉ.रवि नगाईच एवं अनुज पांचाल द्वारा काव्यपाठ भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथी डॉ.जया मिश्रा,स्त्री रोग विशेषज्ञ रहेंगी, सारस्वत अतिथी डॉ.गोविंद गंधे,निदेशक कालिदास अकादमी एवं अध्यक्षता श्री श्रीपाद जोशी (अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष) संस्कार भारती करेंगे।
कार्यक्रम संस्था के सदस्यों के लिये है।