नाबालिग पुत्री की हत्या करने वाली माँ और सबूत मिटाने में सहयोग देने वाले पिता को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पल्लवी शुक्ला एवं एसडीओपी तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में, थाना माकड़ोन पुलिस द्वारा *अपराध क्रमांक 205/25 धारा 103(1), 238(क), 351(3), 3(5) बीएनएस* के तहत गंभीर अपराध का पर्दाफाश किया गया।

*थाना माकड़ोन अंतर्गत ग्राम रावणखेड़ी में घटित एक दर्दनाक घटना का माकड़ोन पुलिस द्वारा सफल अनावरण किया गया*।

*▪️ घटना विवरण व पुलिस कार्यवाही*-
दिनांक 18.05.2025 को *मृतिका मधु पंवार उम्र 10 वर्ष, पुत्री बालाराम पंवार* की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई। शुरूआती जांच में मामला सामान्य मृत्यु प्रतीत हुआ, परंतु मृतिका की मौत के पीछे छुपे गंभीर अपराध का शक होने पर थाना माकड़ोन द्वारा गहन जांच प्रारंभ की गई।

🔹जांच के दौरान मिले साक्ष्यों, तकनीकी विश्लेषण एवं बयानों के आधार पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतिका की हत्या उसकी माँ संगीता बाई ने की थी। उसने घरेलू विवादों के चलते अपनी ही बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, पिता बालाराम उर्फ बालू पंवार ने पत्नी के साथ मिलकर बच्ची का त्वरित अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि हत्या के सबूत मिटाए जा सकें और पुलिस को गुमराह किया जा सके।

🔹थाना माकड़ोन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को दिनांक 19.05.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 205/25 धारा 103(1), 238(क), 351(3), 3(5) बीएनएस* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आज दिनांक 20.05.2025 को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय तराना में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

*▪️सराहनीय भूमिकाः*-
थाना प्रभारी माकड़ोन श्री प्रदीप सिंह राजपूत,उनि मंशाराम चौधरी , उनि हुकुमसिंह सोलंकी , प्र.आर. 1106 ओमप्रकाश , आर. 246 राजेन्द्र , आर. 94 जितेन्द्र , आर. 826 भारतसिंह , आर. 962 कुंदन सिंह , सैनिक 631 बहादुर ,सैनिक 181 मांगीलाल की सराहनीय भूमिका रही ।