कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिनस्थ अधिकारीयों को दिये गये।

कार्तिक चौक निवासी सागरबाई सेन ने आवेदन दिया कि उनके पति श्रमिक थे तथा उनका संबल योजना के अंतर्गत कार्ड भी बना हुआ है। उनके पति की कुछ समय पूर्व दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। परंतु आज दिनांक तक उन्हें संबल योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर आयुक्त नगरपालिका निगम को शीघ्र कारवाई करने के निर्देश दिये गये।

बसंत विहार निवासी मीनाक्षी परमार ने आवेदन दिया की उनके पति के स्वामित्व का भवन बसंत विहार में स्थित है तथा गत वर्ष उनके पति का स्वर्गवास हो गया था। इसके पश्चात उन्होंने भवन के नामांतरण के लिए आवेदन दिया, परंतु आज दिनांक तक उनका नामांतरण नहीं किया गया है। इस पर नगर पालिका निगम के जोनल अधिकारी को शीघ्र नामांतरण कि कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन तहसील के ग्राम देवनखेड़ी निवासी ईश्वर चौहान ने आवेदन दिया कि गांव में एक घर के ऊपर से हाई वॉल्टेज लाइन जा रही है जिसके कारण जनहानि होने की संभावना है। अत: उक्त हाई वॉल्टेज लाइन को कहीं और शिफ्ट किया जाये। इस पर एसई एमपीबी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन निवासी अश्विनी परमार ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं तथा उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है अत: उन्हें जीवन यापन के लिए शासन कि ओर से योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए । इस पर एसडीएम कोठी महल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन तहसील के ग्राम अस्लाना निवासी सेवाराम ने आवेदन दिया गांव में स्थित उनके स्वामित्व के खेत पर आवागमन के मार्ग को एक व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया गया था। इस संबंध में रास्ता खुलवाने के लिए नायब तहसीलदार न्यायालय चिंतामन जवासिया के द्वारा जारी आदेश होने के बावजूद अभी तक रास्ते का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर शीघ्र कारवाई करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन निवासी समरीन ने आवेदन दिया कि वे अपने बच्चों के साथ मकान में निवास कर रही हैं। उनका तलाक हो चुका है। उनके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है उनके द्वारा इस संबंध में पुर्व में विभाग को आवेदन दिया जा चुका है। इस पर एसई एमपीईबी को मामले की जांच कर उचित कारवाई करने के निर्देश दिये गये।

घट्टिया तहसील के ग्राम निपानिया गोयल निवासी वर्षारानी ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं। उन्हें एक आंख से दिखाई नहीं देता है तथा यदि इसका इलाज शीघ्र नहीं किया गया तो उनकी दूसरी आंख की रोशनी भी जा सकती है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए आवेदन दिया है, परंतु आज दिनांक तक उनका कार्ड नहीं बन सका है। इस वजह से उन्हें आंख का ऑपरेशन कराने में बहुत समस्या आ रही हैं। इस पर सीईओ जनपद पंचायत घटि्टया को जांच कर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयती सिंह और अन्य अधिकारीयों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई कि गई।