उज्जैन: कानीपुरा रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका निगम द्वारा (सुजलाम आवास गृह) मल्टी का निर्माण मध्यम वर्गीय परिवारों के आवासों के लिए किया गया, जिसमें हितग्राहियों को निर्धारित लॉटरी प्रक्रिया के तहत मकानों का आवंटन किया गया था। परंतु कई समय से उक्त मकानों पर हितग्राहियों के ना रहने की शिकायतें प्राप्त हो रही है जिसके क्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मल्टी का औचक निरीक्षण किया गया जहां पाया गया कि जिन पात्र हितग्राहियों को मकान का आवंटन किया गया था वहां पर 20 से 25 की संख्या में मकान पर ताले लगे पाए गए, जिनमें हितग्राही अपने मकानो में शिफ्ट ही नहीं हुए। इस संदर्भ में महापौर द्वारा संबंधित अधिकारी कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव को निर्देशित किया गया कि जिन हितग्राहियों द्वारा अपने आवंटित मकान पर ताले लगाए गए हैं या शिफ्टी नहीं हुए हैं उन पर वैधानिक जांच करते हुए दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उचित कार्यवाही की जाए, उक्त मल्टी ऐसे आवासहीन हितग्राहियों के लिए बनाई गई थी जिनके पास अपना स्वयं का कोई मकान नहीं हैं साथ ही उन्हें यहां मकान का आवंटन किया गया था।