कुटरचित दस्तावेज से जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में बड़नगर पुलिस ने किया एक आरोपीया को गिरफ्तार

उज्जैन, जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर बेशकिमती जमीन विक्रय कर फर्जी रजिस्ट्री करने वाले आरोपीयो के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 354/2025 धारा 420,467,468,471 भादवि एवं धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस कायम किया गया*।

*▪️घटना का विवरण*-
दिनांक 13.02.2024 को थाना हाजा पर एक लेखिय आवेदन पत्र जिसमे आवेदक द्वारा बताया कि *मृतिका लीलाबाई पति श्रीलाल निवासी बिरगोदा नाथु की मृत्यू कई वर्षों पहले हो चुकी है*। उक्त महिला लीलाबाई के नाम की ग्राम बिरगोदा नाथू स्थित 1.56 हैक्टेयर कृषि भूमि को फर्जी तरीके से फर्जी लीलाबाई बनकर बेची गई व विक्रय पत्र निष्पादन कराया गया है। आवेदन जाँच करते बिरगोदा नाथू स्थित भूमि सर्वे क्रं. 126 रकबा 1.56 हेक्टेयर की स्वामी लीलाबाई के रजिस्ट्री के समय पेश किये गये दस्तावेज व आधार कार्ड की जांच एवं उससे संबंधित अन्य साक्ष्य संकलन एकत्रित करने पर पाया गया कि लीलाबाई पति श्रीलाल दवे जाति ब्राह्मण निवासी ग्राम बिरगोदा नाथू बड़नगर की मृत्यु दिनांक 04.01.2003 को हो गई थी जांच कथन एवं पहचान दस्तावेजों में पाया गया कि रामलाल उर्फ रामसिंह बोड़ाना जाति बागरी निवासी गाँवड़ी लोधा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन हा.मु. राजकमल रेजिडेंसी गोमटगिरी जिला इंदौर के द्वारा अपनी मां सीताबाई उर्फ शैतान बाई पति रामसिंह बोड़ाना जाति बागरी का मृतिका लीलाबाई का फर्जी नाम से फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड तैयार कर ग्राम बिरगोदा नाथु स्थित कृषि भूमि कुल 1.56 हेक्टेयर को अपना स्वामित्व की भुमि बताकर फर्जी लीलाबाई बनकर विक्रय हेतु सौदा कर रजिस्टर कार्यालय बडनगर जिला उज्जैन में दिनांक 27.12.2023 को रजिस्ट्री संपादित करवा दी गई। आवेदन जाँच व वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशो के आधार पर *आरोपी रामलाल उर्फ राम सिंह जाति बोड़ाना निवासी गाँवड़ी लोधा थाना इंगोरिया हाल मुकाम कमल रेजिडेंसी गोमटगिरि जिला इंदौर* एवं उसकी मां *सीताबाई उर्फ शैतान भाई पति रामसिंह बोडाना जाति बागरी निवासी गाँवड़ी लोधा थाना इंगोरिया* के विरुद्ध *अपराध क्रं. 354/2025 धारा 318(4),338,336(3),340 (2) बीएनएस कायम किया गया*।

*▪️पुलिस कार्यवाही*-
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा आरोपीयो के घर पर दबिश दी गई जिसमे आरोपीया *सीताबाई उर्फ शैतान बाई पति रामसिंह बोडाना स्थायी निवासी ग्राम गावडीलोधा को इन्दौर से गिरफ्तार किया* व शेष आरोपीयो की तलाश करते फरार होना पाया गया। बाद गिरफ्तारी आरोपीया सीताबाई उर्फ शैतानबाई को प्रकरण के संबंध मे पुछताछ न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपीया सीताबाई उर्फ शैतान बाई पति रामसिंह बोडाना स्थायी निवासी ग्राम गावडी लोधा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन को भेरुगढ जेल भेजा गया। प्रकरण मे फरार आरोपी की तलाश जारी।

*▪️सराहनीय भूमिका-*
उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार उनि. जयदीप राठौर, सउनि. भुरिया मौहरे, प्रआर हेमराज खरे, प्रआर. राहुल सिंह राठौर, आर. संदीप बामनिया, मआर. ज्योति हाड़ा की सराहनीय भूमिका रही।