उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा वीर दुर्गा दास छत्री से जूना सोमवारिया बस्ती तक राशि रुपए लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से 308 मीटर लंबाई एवं 03 मीटर गहराई के नाले का निर्माण किया गया है उक्त नाले के बनने से बस्ती के साथ साथ केडी गेट, गौतम मार्ग होते हुए पत्ती बाजार क्षेत्र में जल भराव की समस्या का निराकरण होगा जिससे बारिश का पानी सीधा एरण के नाले से होते हुए वीर दुर्गादास छत्री के समीप बनाए गए नाले में मिलेगा।
नाला निर्माण अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्क्रीनिंग जालियां लगाई गई है जहां से नाले में बहकर आने वाले कचरे को अलग किया जाएगा और पीएचई के स्टॉप डेम से होते हुए उक्त नाले का पानी चक्रतीर्थ पर टाटा द्वारा बनाए गए बड़े चेंबर से होते हुए सीधा सुरासा स्थित निगम के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचेगा साथ ही उक्त नाले को क्षिप्रा में मिलने से रोकने के लिए वीर दुर्गादास छत्री के पास पीएचई विभाग का पंप हाउस भी बना हुआ है जिसमें उक्त नाले के पानी को ट्रीट करते हुए सदावल भेजा जाएगा इस प्रकार किसी भी स्थिति में उक्त नाले का पानी शिप्रा में नहीं मिलेगा। निर्माण कार्य झोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार, एवं उपयंत्री श्री प्रवीण वाडिया के नियंत्रण में किया गया।