जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस का पिंगलेश्‍वर रेलवे स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव

उज्जैन, पिंगलेश्‍वर में आयोजित की जा रही जय बाबा गुरूदेव जी के 13वें वार्षिक भंडारे के अवसर पर संभावित भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए गाड़ी संख्‍या 19711/19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस का पिंगलेश्‍वर रेलवे स्‍टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्‍या 19711/19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस 21 मई, 2025 से 27 मई, 2025 तक पिंगलेश्‍वर रेलवे स्‍टेशन पर एक मिनट रूकेगी ।