उज्जैन, थाना देवास गेट पुलिस द्वारा एक ट्रक चालक से मारपीट व रूपयों की लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई राशि एवं वाहन जब्त किया गया है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
फरियादी शाहरुख पिता मोहम्मद शाह, उम्र 30 वर्ष, निवासी सुथार मोहल्ला नजरपुर, ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21 मई 2025 को दोपहर में जब वह इंडियन गैस की टंकियों से भरे आईसर ट्रक से चामुंडा माता चौराहा क्षेत्र में था, तब एक टाटा मैजिक वाहन (MP13TA3851) में सवार दो व्यक्तियों ने ओवरटेक कर ट्रक के आगे अपना वाहन अड़ा दिया।
मैजिक चालक ने उतरकर ट्रक का शीशा तोड़ा और टम्मी (लोहे की रॉड) से हमला कर फरियादी के सिर में चोट पहुंचाई। धमकी देकर फरियादी से ₹5000 लूटे और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
*आरोपियों की गिरफ्तारी:*
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवास गेट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित घेराबंदी कर आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी:*
• सलमान पिता मुन्ना पठान, उम्र 35 वर्ष, निवासी बेगम बाग कॉलोनी, उज्जैन
• इरशाद पिता सिराज खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्यास का बड़ा, थाना जीवाजीगंज, उज्जैन
*जप्ती विवरण:*
• एक सफेद रंग की टाटा मैजिक MP13TA3851
• सलमान से ₹1600 तथा इरशाद से ₹400 बरामद
• लूटे गए ₹5000 में से कुल ₹2000 नकद जब्त
• घटना में प्रयुक्त वाहन विधिवत जब्त
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए लूटी गई राशि आपस में बाँटने की बात कबूल की।
*आपराधिक रिकॉर्ड:*
सलमान के विरुद्ध पूर्व में चोरी के तीन प्रकरण दर्ज हैं — चिमनगंज मंडी, देवास कोतवाली एवं राहतगढ़ (सागर) थानों में।
इरशाद के विरुद्ध वस्तु अधिनियम और धारा 34 के अंतर्गत दो प्रकरण तथा एक चोरी का मामला राहतगढ़ (सागर) में दर्ज है।
*पुलिस की तत्परता और निष्कर्ष:*
घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने न केवल शीघ्र अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, बल्कि लूटे गए रुपयों का अंश और घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया। आरोपियों को मेडिकल परीक्षण उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।