नीलगंगा पेशवाई मार्ग पर रेलवे ठेकेदार द्वारा बॉउंड्रीवाल निर्माण को नगर निगम द्वारा तत्काल तोड़ा गया

उज्जैन, रेल्वे विभाग द्वारा मास्टर प्लान अनुसार नगर निगम के 24 मीटर चौड़े रोड़ की चौड़ाई में आ रहे हैं भाग पर बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा था जिसे गुरुवार को नगर निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई
उक्त मार्ग सिंहस्थ पेशवाई का होकर भारतीय ज्ञान पीठ के सामने मुख्य टर्न है बाउंड्री वॉल के बनने से यह टर्न छोटा हो जाता एवं यातायात प्रभावित होता, नागरिक हित में नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल के लोहे का जाल जेसीबी की सहायता से हटाकर रेलवे की जमीन पर रखवाया गया।
रेलवे द्वारा किए जा रहे उक्त निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी स्थल पर पहुंचे एवं रेलवे की जमीन से नपती करते हुए पाया कि उक्त जमीन नगर निगम के मास्टर प्लान अंतर्गत आती है जहां रेलवे द्वारा गड्ढे खोदते हुए सरियों का जाल बिछाया जा रहा था एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण प्रचलित था निगम द्वारा करवाई अंतर्गत लोहे के जाल को हटाते हुए खोदे गए गढ़ों को वापस भराव करते हुए समतलीकरण किया गया तथा रेलवे विभाग को नोटिस देते हुए नोटिस में कहा कि उक्त निर्माण निगम की जमीन पर ना करते हुए अपनी सीमा में ही निर्माण कार्य किया जाए।
उक्त कार्यवाही कार्यपालन यंत्री श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, गैंग प्रभारी श्री राज गोडाले एवं अतिक्रमण गैंग की उपस्थिति में की गई।