उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उज्जैन जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ, शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की धर-पकड़ कर उचित कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुलिस थाना नागझिरी प्रभारी व उनकी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से ड्रग्स की तस्करी करते गिरफ्तार कर *कुल 20.50 ग्राम एम.डी. ड्रग्स कुल कीमती करीब 2,00,000 रू (दो लाख रु) की जप्त करने में सफलता प्राप्त की है*।
➡️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*: –
थाना नागझिरी पर दिनांक 21.05.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *फिरोज उर्फ कद्दू पिता वाहिद खान उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी शिव शक्ति नगर गली नंबर 4 आगर रोड उज्जैन* जो कि काली सफेद एवं लाल रंग के चेक की शर्ट एवं काले रंग का लोअर पहना है । जो *जागृति ढाबे के पीछे ग्रेड के पास मालनवासा उज्जैन* पर अवैध रूप से मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) बेचने की फिराक में खड़ा है । यदि उसे तत्काल पकड़ा जाए तो उसके पास से एमडी ड्रग्स मिल जाएगी। अन्यथा वह एमडी ड्रग को बेच देगा अथवा खुर्द बुर्द कर देगा या वहां से चल जाएगा।
➡️ *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-
उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ट अधिकारीगण को सूचित किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये गये एवं गठित टीम को मुखबिर द्वारा बताये स्थान *जागृति ढाबे के पीछे ग्रेड के पास मालनवासा उज्जैन* पर रवाना किया गया। उक्त स्थान पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये अनुसार एक काली सफेद एवं लाल रंग के चेक की शर्ट एवं काले रंग का लोअर पहना व्यक्ति दिखा जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके पर से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम *फिरोज उर्फ कद्दू पिता वाहिद खान उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी शिव शक्ति नगर गली नंबर 4 आगर रोड उज्जैन* का होना बताया । तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 20.50 ग्राम एम.डी. ड्रग्स को विधिवत रूप से जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया व आरोपी के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त गिरफ्तार आरोपी से एम.डी. ड्रग्स के स्त्रोतों का पता लगाया जा रहा है आरोपी को को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
➡️ *आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-*
01. *फिरोज उर्फ कद्दू पिता वाहिद खान उम्र 26 साल निवासी शिव शक्ति नगर गली नंबर 4 आगर रोड उज्जैन*
*उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी पांच अपराध पंजीबद्ध है।*
➡️ *जप्त शुदा माल मश्रुका*
▪️20. 50 ग्राम एम.डी. ड्रग्स कीमती 2,00,000 ( दो लाख रुपए)