उज्जैन,उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा योजना अन्तर्गत बेगमबाग क्षेत्र के दोनो और रहवासीय उपयोग हेतु प्लाटों का लीज पर आवंटन किया गया है उपरोक्त लीज के समाप्त होने तथा लीज के नियमों का उल्लघन पाए जाने पर शुक्रवार प्रातः 04.00 बजे से जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा न्यायालय आदेश यूडीए के पक्ष में आने पर दो भवनो को तोड़े जाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती कृतिका भीमावत, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में निगम अतिक्रमण, अमले द्वारा निगम संसाधनों 03 पोकलेन मशीन, 08 जेसीबी एवं 10 डंपर के माध्यम से की गई।
कार्यवाही के दौरान बेगम बाग में प्रकाश विभाग, वर्कशॉप ,स्वास्थ्य, अतिक्रमण की टीम उपस्थित रहकर नियम विरुद्ध निर्माण एवम अवैध बिल्डिंग को गिराने में महत्वपूर्ण कार्य किया गया।