शारीरिक ही नहीं बच्चों के मानसिक विकास के लिये भी खेलकूद बेहद जरूरी – पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा

उज्जैन, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड़ ने जानकारी दी कि श्री प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उज्जैन संभागीय एवं जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर 01-माह का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन गत दिनों पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया। समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर, 2025 में भाग लेने वाले 2787 बच्चों के प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय खेल संघ/संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रशिक्षक, समन्वयक, पालकगण आदि उपस्थित हुये।

कार्यक्रम में उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर आयोजित शिविर के दौरान शिविर स्थल पर पौष्टिक आहार, स्वल्पाहार एवं पेयजल की निशुल्क व्यवस्था के लिये श्री दिलीप परमार, नरसिंह तैराक संघ, उज्जैन एवं श्री दीपक जैन, दीप ज्योति वेलफेयर सोसायटी का सम्मान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुऐ बच्चों को सीख दी कि वह पढ़ाई के उपरांत खाली समय को व्यर्थ न करते हुये खेलकूद पर व्यतीत करें क्योंकि खेल बच्चे को व्यस्त बनाए रखने का स्वस्थ और आनंददायक तरीका है, जिसका परिणाम जीवन में प्राप्त होता है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये खेलकूद बेहद जरूरी है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया गया कि वह पढाई के उपरांत खाली समय को व्यर्थ न करते हुये खेलकूद पर व्यतीत करें । क्योंकि खेल बच्चे को व्यस्त बनाए रखने का स्वस्थ और आनंददायक तरीका है, जिसका परिणाम जीवन में प्राप्त होता है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये खेलकूद बेहद जरूरी है।

श्री ओ.पी. हरोड़ जिला खेल अधिकारी द्वारा बताया गया कि खेल विभाग के निर्देशानुसार उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर 22-खेल क्रमशः जिम्नास्टिक, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, मल्लखंब, हांकी, तैराकी, पॉवर लिफ्टिंग, शतरंज, कूडो, कराते, लॉठी, वेटलिफ्टिंग, कलारीपयट्टू, सायकल पोलो, टेबल टेनिस, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, गतका, एथलेटिक्स, शूटिंग आदि में 34 स्थानों पर 01 माह निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1841 बच्चों द्वारा सहभागिता की गई है। जिले के 05 विकासखण्ड मुख्यालय (बडनगर / घट्टिया/तराना/खाचरौद / महिदपुर) में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कुल 946 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रकार संभागीय एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर कुल 2787 बच्चों ने भाग लिया। खेल शिविर. में भाग लेने वाले उत्कृष्ट खिलाडियों का टेलेन्ट सर्च आगामी माह जून, 2025 में भोपाल के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा किया जावेगा, जिसकी सूचना पृथक से खेल प्रभारियों / संस्थाओं को दी जावेगी, इस हेतु शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की जानकारी कार्यालय में दिनांक 30 मई, 2025 तक चाही गई है। प्रशिक्षक एवं पालकगणों के अनुरोध पर शिविर प्रभारियों स्वेच्छा से शिविर 05 जून, 2025 तक शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया।