शिप्रा परिक्रमा एवं गंगा दशहरा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली

उज्जैन, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय सभागृह में शिप्रा परिक्रमा एवं गंगा दशहरा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभापति श्रीमती यादव ने यात्रा को क्रमबद्ध रूप से आयोजित करने के साथ यात्रा मार्ग पर आवश्यक दिशा संकेतक लगाने के निर्देश दिए जिससे यात्री अपना मार्ग ना भटके।
        बैठक  में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा परिक्रमा मार्ग की सफाई व्यवस्था,परिक्रमा मार्ग एवं घाट पर स्थित मंदिरों की पुताई,साज सज्जा,मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था,भजन संध्या एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर टेंट ,पेयजल के लिए टैंकरों की व्यवस्था,यात्रा के साथ साथ श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए चलित टैंकर ,पर्याप्त छांव आदि की व्यवस्थाओं के साथ, यात्रा मार्ग में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी,दवाइयों एवं एम्बुलेंस ,पर्याप्त प्रकाश आदि आवश्यक  व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
      बैठक में जानकारी दी गई कि शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा विगत 18 वर्षों से आयोजित की जा रही है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 4 एवं 5 जून को आयोजित होगी। 4 एवं 5 जून को
शिप्रा परिक्रमा एवं गंगा दशहरा के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 4 जून शाम 7:00 बजे दत्तअखाड़ा घाट
पर श्री पवन तिवारी एवं दल कीसांस्कृतिक प्रस्तुति,5 जून शाम 7:00 बजे रामघाट घाट पर मिलेट्री बैण्ड के लगभग 100 कलाकारों की प्रस्तुति,इसके पश्चात् मुंबई की कलाकार सुश्री स्वस्ति मेहुल एव दल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती होगी। 5 जून से 16 जून तक रामघाट पर प्रतिदिन शाम 6: बजे ढोली बुआ, ग्वालियर द्वारा श्री हरिकथा एवं नारद कीर्तन की प्रस्तुती दी जाएगी।
      बैठक में महंत श्री रामेश्वर दास जी महाराज, जनप्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल,श्री रवि सोलंकी,विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्री श्रीराम  तिवारी ,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।