असामाजिक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक, आरोपियों ने घटनास्थल पर मांगी माफी

उज्जैन,दिनांक 22 मई 2025 की रात लगभग 23:38 बजे दुर्गा कॉलोनी, ईदगाह के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं अवैध वसूली का प्रयास किया गया। शिकायतकर्ता श्री राजू द्वारा थाना चिमनगंज मंडी पर की गई रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया।

*अपराध की धाराएं:*
एफआईआर क्रमांक 0375/2025, धारा 119(1), 115(2), 351(3), 296, 3(5), भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत दर्ज की गई।

*आरोपियों का विवरण:*

• मोनू उर्फ मोना उर्फ मुजफ्फर पिता आशीक शाह
• शाहरूख पिता आशीक शाह
• मलिक
• खलिक
सभी निवासी: कब्रिस्तान ईदगाह के पीछे, उज्जैन

*पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई:*
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी श्री गजेंद्र के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री आनंद सोनी तथा आरक्षक श्री देवेंद्र, मनोज और आनंद मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को चिन्हित किया और उन्हें हिरासत में लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के समक्ष घटनास्थल पर ही आरोपियों से पूछताछ कर पुष्टि की गई, जिसके पश्चात उन्होंने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर क्षमा मांगी।

*पीड़ितों को दी गई सहायता:*
सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु चरक अस्पताल भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के उपरांत एफआईआर की प्रति पीड़ित पक्ष को प्रदान की गई।

*सराहनीय भूमिका:*
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री गजेंद्र, उपनिरीक्षक श्री आनंद सोनी, तथा आरक्षक देवेंद्र, मनोज एवं आनंद मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। इनके समन्वित एवं निडर प्रयासों से न केवल आरोपियों को समय रहते पकड़ा गया, बल्कि क्षेत्र में आमजन का विश्वास भी पुनः सुदृढ़ हुआ।

*उज्जैन पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें। आपकी सुरक्षा एवं शांति हमारी प्राथमिकता है।