महापौर द्वारा किया गया स्विमिंग पूल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण पूल पर अनियमितता पाए जाने पर नोटिस देने के दिए निर्देश

उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को नगर निगम मुख्यालय के पीछे स्थित स्विमिंग पूल का औचक निरीक्षण किया गया।
नगर निगम मुख्यालय के पीछे स्थित स्विमिंग पूल को निगम द्वारा दिल्ली की रामा कृष्णा कंपनी को ठेके पर दिया गया है जो की पूल का संचालन एवं रखरखाव करने का कार्य करती है, महापौर द्वारा शनिवार को निरीक्षण के दौरान पुल पर आने वाले नागरिकों से चर्चा की गई की पुल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था तो नहीं है साथ ही पानी की टेस्टिंग करवाए जाने के निर्देश दिए गए और संचालन करने वाले ठेकेदार को भी निर्देशित किया गया कि पुल पर जो भी नागरिक आते हैं उनसे सहज एवं सौहार्द पूर्ण व्यवहार रखें किसी प्रकार की अभद्रता एवं अनियमितता नहीं पाईं चाहिए जानी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान पुल परिसर, स्नान घर में गंदगी पाए जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, पुल के प्रभारी श्री आदित्य शर्मा उपस्थित रहे।