उज्जैन, वार्ड क्रमांक 53 अंतर्गत महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार के साथ संपूर्ण वार्ड का पैदल भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था एवं पार्षद द्वारा बताई गई समस्याओं का निरीक्षण किया गया जहां क्षेत्रीय पार्षद द्वारा मूलतः नालियों पर रहवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण की समस्या बताई गई जिसके कारण नालियों की सफाई नहीं हो पाती है एवं बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित होती है क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताई गई समस्या के समाधान हेतु महापौर द्वारा अतिक्रमण गैंग के अधिकारी को नालियों पर से अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही महापौर द्वारा क्षेत्र के उद्यानों का भी निरीक्षण किया गया जहां क्षेत्र के रहवासियों द्वारा समिति बनाते हुए उद्यानों का संधारण किया जा रहा है जो कि निश्चित ही सराहनीय कार्य है फिर भी रहवासियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से उद्यान के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनाए जाने हेतु बात कही गई जिस पर महापौर द्वारा रहवासियों को आश्वस्त किया गया कि महापौर मद की राशि से बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी*
*मालन वासा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नाली निकासी की समस्या से क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया जिसके क्रम में महापौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि दो दिन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाए एवं नालियों की सफाई नाला गैंग द्वारा करवाई जाए जहां आवश्यकता लगे जेसीबी के माध्यम से नालियों पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा जाए*
*निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती कृतिका भीमावत, जोनल अधिकारी श्री साहिल मेदावाला, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, श्री केदार खत्री, स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे उपस्थित रहे!