उज्जैन, दिनांक 25.05.2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे थाना घट्टिया अंतर्गत ग्राम निपानिया गोयल स्थित मुख्य सड़क पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल घट्टिया थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच प्रारंभ की गई।
मृतक की पहचान बहादुरलाल पिता नरवाजी परमार, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम डोगला, थाना राघवी, जिला उज्जैन के रूप में हुई। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अपराध क्रमांक 184/25, धारा 103(1) भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस कार्यवाही एवं सफलता :-
पुलिस अधीक्षक उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर-पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पारासर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री भारत सिंह यादव के निर्देशन में घट्टिया पुलिस ने त्वरित एवं तकनीकी कार्यवाही करते हुए विशेष टीमें गठित कीं।
टीमों ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, सायबर तकनीक का उपयोग, संदिग्ध ऑटो की तलाश तथा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 28.05.2025 को संदिग्ध ऑटो (क्र. एम.पी.13-एक्स.एक्स.-1910) को रोककर तीन संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
घटना का कारण एवं निष्कर्ष :-
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे साँवलिया सेठ के दर्शन कर रात्रि में ही खटकेदार चाकू खरीदकर लौटते समय चाय-नाश्ते के लिए “जय श्री महाकाल टी स्टाल” पर रुके थे, जहाँ मृतक बहादुरलाल द्वारा गाली-गलौज करने पर विवाद उत्पन्न हुआ। इसी दौरान विधिक दृष्टि से किशोर (उम्र 17 वर्ष 7 माह) ने ऑटो में रखे चाकू से बहादुरलाल पर वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इसके पश्चात तीनों आरोपी ऑटो लेकर फरार हो गए।
घट्टिया पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता एवं कुशल नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के फलस्वरूप मात्र 48 घंटों में जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई, जो पुलिस टीम की सराहनीय कार्यकुशलता एवं सजगता को दर्शाता है।
गिरफ्तार आरोपी एवं अपचारीगण
1. महेश गाडोल्या, पिता दृ शंकरलाल गाडोल्या, उम्र 21 वर्ष, निवासी-गाडोल्या मोहल्ला, थाना घट्टिया, जिला उज्जैन,
2. विधि विवादित बालक, उम्र 16 वर्ष 10 माह, निवासी-गाडोल्या मोहल्ला, थाना घट्टिया, जिला उज्जैन,
3. विधि विवादित बालक, उम्र 17 वर्ष 07 माह, निवासी-मंगल नगर, आगर रोड, थाना चिमनगंज, जिला उज्जैन।
जप्त संपत्ति (माल मश्रुका) :-
1. ऑटो वाहन क्र. एम.पी.13-एक्स.एक्स.-1910 (अनुमानित मूल्य रूपये 5,00,000) विधि विवादित बालक, निवासी मंगल नगर से जप्त।
2. एक खटकेदार चाकू (अनुमानित मूल्य रूपये 500) आरोपी महेश गाडोल्या से जप्त।
सराहनीय भूमिका :-
इस गंभीर अपराध के शीघ्र अनावरण में घट्टिया पुलिस द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता एवं समन्वित कार्यप्रणाली प्रशंसनीय रही। इस सफलता में निम्न अधिः / कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही :-
1. थाना प्रभारी घट्टिया-निरी. श्री डी.एल. दसोरिया
2. उपनिरीक्षकगण-करण खोवाल, शैलेन्द्र अलावे, प्रतीक यादव (सायबर प्रकोष्ठ), जयंत डामोर (चौकी प्रभारी, पानबिहार), अलकेश कुमार डांगे, प्रवेश जाटव,
3. प्रधान आरक्षकगण-प्रेम सन्ब्रवाल (सायबर), शांतिलाल जाट (प्रआर 1301), बलदेव सिंह (प्रआर 1854), मानसिंह आर्य (प्रआर 1290) आरक्षकगण-राकेश, प्रदीप जायसवाल (आर. 1806), बनवारी (आर. 1815), दीपक यादव (आर. 1814)