कोयला फाटक मार्ग चौड़ीकरण में बाधक 09 गुमटियों को निगम ने हटाया

उज्जैन: सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसके क्रम में कोयला फाटक चौराहा से होते हुए मेट्रो टॉकीज की गली तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें क्षेत्र के रहवासियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है, स्वयं द्वारा ही मार्किंग किए गए मकान को हटाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही शेष रहे भवनों को हटाने हेतु नगर निगम द्वारा भवन स्वामियों को 10 जून तक की मोहलत दी गई है 10 जुन के पश्चात निगम द्वारा चयनीत ठेकेदार द्वारा भवनों के चिन्हीत भाग को हटाने की कार्यवाही आरंभ की जाएगी। चौड़ीकरण कार्यवाही के अन्तर्गत शुक्रवार को निगम द्वारा कोयला फाटक क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से जमी गैरेज की 09 दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई।
क्षेत्र के भवन अधिकारी श्री राकेश वास्कले द्वारा जानकारी देते हुए अवगत करवाया गया कि उक्त 09 गैरेज की दुकानों को हटाए जाने से कोयला फाटक चौड़ीकरण मार्ग पर अब नाली निर्माण कार्य एवं विद्युत पोल लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा इसके लिए शुक्रवार को लेआउट डाले जाने का कार्य भी किया गया है।