उज्जैन, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड घटिया जिला उज्जैन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बावड़ी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड के ग्राम रुई स्थित प्राचीन श्री भैरव बाबा की बावड़ी पर किया गया।
सर्वप्रथम ग्राम की महिलाओं द्वारा स्थानीय शिव मंदिर पर पूजन -अर्चन कर बावड़ी तक ढोल के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के मंदिर पहुंचने के पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी श्री राधेश्याम जी पांचाल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व बताते हुए प्राचीन जल संरचनाओं की उपयोगिता एवं आवयश्कता पर चर्चा करते हुए इनके संरक्षण करने तथा इनमें कूड़ा -कचरा या अन्य अपशिष्ट पदार्थों को न डालने की बात कही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत सदस्य श्री अमर सिंह जी खोरिया द्वारा अपने उद्बोधन में वाटर हार्वेस्टिंग,नए तालाबों का निर्माण एवं वर्षा के जल को सहजने की बात कही।
अंत में नवांकुर संस्था सुरभि जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रूपेश जी परमार द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
इसके पश्चात भैरव बाबा एवं बावड़ी पूजन कर दीपकों से सज्जा कर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच श्री नंदराम जी मालवीय,प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री रवि जी आंजना,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री करण सिंह जी आंजना,श्री रमेश जी पटेल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूजा पांचाल,परामर्शदाता श्री हेमेंद्र जी पाटीदार, श्री राजेंद्र जी सोनी,श्री भरत जी गोस्वामी आदि सम्माननीय जन उपस्थित रहे।
अंत में आभार श्री सुरेश जी चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।