आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा द्वारा नगर के सभी 54 वार्डों में आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर लगना व वार्डों में पौधारोपण कार्यक्रम करना है ।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के सहयोग से आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है । जिसमें योग्य व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे । इसी के अंतर्गत सभी वार्डों मैं पौधारोपण के कार्यक्रम भी किये जाएंगे । उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पौधा रोपे तो उस पौधे के पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी वो ले, तो ही पौधरोपण सार्थक होगा । बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री उपस्थित थे ।