उज्जैन,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई के अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी ने बताया कि सिख गुरु श्री गुरु हरिकिशन साहिब,निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर मैं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरो द्वारा निशुल्क परीक्षण गुरुद्वारा दूध तलाई में दिनांक 29 जुन रविवार को प्रातः 10:00 बजे 1:00 बजे तक किया गया जिसमें 150 से अधिक मरीज का निशुल्क परीक्षण किया गया साथ में ही पैथोलॉजी टेस्ट एवं ECS भी किया गया!
सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ने बताया कि डॉक्टर राजदीप सिंह बग्गा स्पाइन स्पेशलिस्ट ,डॉक्टर अर्चिता सिंह बग्गा आई स्पेशलिस्ट , सोमिन धनेरिया एम.डी मेडिसिन, अमित पाल सलूजा डेंटल सर्जन डॉक्टर शिविर में निशुल्क परीक्षण क्या गया एवं दवाइयां का वितरण भी किया गया! हड्डी रोग संबंधित रोगों का इलाज ,नस संबंधित रोगों का इलाज ,साइटिका ,कमर दर्द, गर्दन दर्द ,जोड़ों का दर्द , मधुमेह ,बी.पी, श्वास रोग, दंत परीक्षण संबंधित सभी रोगों का इलाज, आंखों का परीक्षण एवं मोतियाबिंद एवं आंखों का नंबर ,निशुल्क पैथोलॉजी यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर ,ECG एवं अन्य पैथोलॉजी जांचे निशुल्क की गई!
सुरजीत सिंह ढंग ने बताया कि गुरुजी शांत स्वभाव के मालिक तो थे ही साथ ही वे सेवा व परोपकारी स्वभाव के मालिक भी थे वह निरंतर प्रभु जब में लीन रहते थे l मात्र 5 वर्ष की आयु में आपका गुरु पद पर पर आसीन हुए l उनकी दयाल दृष्टि एवं दया भावना की चर्चा चारों तरफ होने लगी थी l गुरुजी एक महान संकल्प, दृढ़ निश्चय के साथ अपनी दायित्व निभाते रहे!
श्री जसविंदर सिंह ठकराल, राजू वीर जी ने बताया कि उन दिनों दिल्ली एवं इसके आसपास के क्षेत्र में चेचक नामक रोग फैल गया , गुरुजी इस रोग की भयानकता की परवाह न करते हुए स्वयं पीड़ित रोगियों का इलाज व सेवा करने लगे यह रोग महामारी का रूप धारण कर बहुत से लोगों की जान लेने लगा अपनी जान की फिक्र ना करते हुए श्री गुरु हरिकिशन साहब दिल्ली के मोहल्ले में पहुंचकर घर-घर जाकर लोगों का दुख हरने में जुटे रहे!