रामघाट पर डूब रहे 02 युवकों को एसडीआरएफ जवान ने जीवित बचाया

उज्जैन,सोमवार को पचोर जिला गुना आए श्रद्धालु रोहित स्नान के दौरान एकाएक गहराई में चले गए और डूबने लगे, जिसे देख उनके साथी अभिषेक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया परंतु अभिषेक को तैरना नहीं आता था इसलिए वह भी गहराई में डूबने लगे,इसी दौरान घाट पर स्नान कर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने मदद के लिए जवानों को पुकारा और एसडीआरएफ जवान श्याम सिंह चावड़ा ,एवं दीपक सोनी ने नदी डूब रहे दोनों युवकों को गोता लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

जिला कमांडेंट श्री संतोष जाट ने बताया वर्तमान में क्षिप्रा नदी के बढ़े हुए जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए रामघाट पर पूर्व से तैनात जवानों के साथ-साथ डीजी एवं डिवीजन रिजर्व के 20 अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी रामघाट पर की गई है।

जवानों के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।