NDT(न्यूरोडेवलपमेंटल तकनीक) थेरेपी वर्कशॉप में देश के कई शहरो से आए फिजियोथैरेपिस्ट

उज्जैन, डॉ. योगेश पाटीदार (HOD of विवेक मेमोरियल हॉस्पिटल , डायरेक्टर ऑफ़ ऑरा एक्सरसाइज हेल्थ & थेरपि) ने न्यूरोडेवलपमेंटल तकनीक पर 1 दिवस की वर्कशॉप रखी। इस वर्कशॉप में डॉ . प्रभात रंजन ( डिपार्टमेंट ऑफ़ न्यूरोलॉजी अलमस् नई दिल्ली सर्टिफाइड NDT प्रैक्टिशनर , I.B.I. T.A, USA) ने देशभर से आये फिजियोथेरेपी चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला मैं मुख्य अतिथि व मार्गदर्शक राजेन्द्र फूलचंद वर्मा (पूर्व विधायक सोनकच्छ विधानसभा) अतिथि के रूप मैं पधारे । डॉ. योगेश ने बताया कि न्यूरोडेवलपमेंटल तकनीक से कई रोगों का इलाज हो सकता है जैसे सेरेब्रल पाल्सी, स्ट्रोक, सिर में चोट स्ट्रोक के बाद, एनडीटी का उपयोग शरीर के एक तरफ कमजोरी, मांसपेशियों में अकड़न और गतिशीलता में सुधार के लिए किया जाता है आदि। डॉ डॉ . प्रभात रंजन ने बताया कि एनडीटी का उपयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है:
सेरेब्रल पाल्सी:
एनडीटी सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चों में मोटर नियंत्रण, आसन संरेखण और कार्यात्मक आंदोलन को बेहतर बनाने में मदद करता है.
स्ट्रोक:
स्ट्रोक के बाद, एनडीटी का उपयोग शरीर के एक तरफ कमजोरी, मांसपेशियों में अकड़न और गतिशीलता में सुधार के लिए किया जाता है.
सिर में चोट:
सिर में चोट लगने के बाद, एनडीटी का उपयोग संज्ञानात्मक और शारीरिक कार्यों को बहाल करने में मदद करता है.।
वर्कशॉप मैं खंडवा, भपल, उज्जैन देवास, रायपुर और कई अन्य सहराओं के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट शामिल हुई एवं प्रशिक्षण लिया!