उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में आदतन अपराधियों, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने वाले एवं गुण्डा बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध सतत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उज्जैन पल्लवी शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना तराना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
दिनांक 24.06.2025 को फरियादी भारत सिंह पंवार पिता जसवंत सिंह, निवासी ग्राम भडसिम्मा द्वारा थाना तराना पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी ऑनलाइन दुकान पर कार्यरत व्यक्ति गोवर्धन पिता अंतरसिंह मालवीय निवासी भडसिम्मा ने *उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल चोरी कर उसमें से ₹79,000/- की राशि ट्रांसफर कर ली है।* फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तराना में *अपराध क्रमांक 314/2025, धारा 306 बीएनएस* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-*
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी *गोवर्धन मालवीय पिता अंतरसिंह मालवीय निवासी ग्राम भडसिम्मा* को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी गया ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन तथा ₹70,000/- नकद राशि विधिवत जप्त की गई।
माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 1 दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया गया। रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाते हुए उप जेल तराना भेजा गया।
*🔹 उल्लेखनीय भूमिका :-*
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रामनारायणसिह भदौरिया, सउनि उपेन्द्रसिह यादव , आर 1821 आनंद , सैनिक 1204 राहुल का सराहनीय योगदान रहा।