अवैध देशी शराब परिवहन करते आरोपी को कीया गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 29.06.2025 को थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध रूप से देशी मदिरा का परिवहन करते हुए एक विधि-विवादित बालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त बालक के कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब एवं एक मोटरसायकल जप्त की गई। अग्रिम विवेचना दौरान विधि विरुद्ध बालक के कथन अनुसार यह ज्ञात हुआ की उक्त अवैध शराब उसके पिता द्वारा उसे लाने हेतु भेजा गया था जिसे वह अवैध रूप से उसका विक्रय किया करते थे ।

*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :*
दिनांक 29.06.2025 को थाना नानाखेडा को सर्कल भम्रण दौराने प्रशांति धाम चौराहे के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का हरे रंग की फुल आस्तीन की टी-शर्ट एवं ब्राउन चैक्स पैंट पहने हुए, काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक MP-13 MC-8722 पर अवैध शराब लेकर किंगफिशर ढाबे के पास, देवास-बदनावर रोड पर बने ब्रिज के नीचे खड़ा है।

उक्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी नानाखेडा द्वारा पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया गया जहा मौके पर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर एक संदिग्ध लड़का मोटरसाइकिल सहित खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके पास से मौके पर मोटरसाइकिल की सीट पर दो काले झोले बंधे मिले, जिनमें कुल 310 क्वार्टर (55.800 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कुल किमती लगभग 25,000/-रूपये सीलबंद अवस्था में पाई गई। संदेही से जब उक्त शराब के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। संपूर्ण शराब एवं वाहन को आरोपी के कब्जे से मौके पर विधिवत जप्त किया गया। बाद आरोपी को व मय जप्तशुदा मश्रुका के थाना लाया गया जहा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।अग्रिम विवेचना दौरान विधि विरुद्ध बालक के कथन अनुसार यह ज्ञात हुआ की उक्त अवैध शराब उसके पिता द्वारा उसे लाने हेतु भेजा गया था जिसे वह अवैध रूप से उसका विक्रय किया करते थे । जिससे आरोपी *तोफान सिंह आसावाद उम्र 45 साल निवासी पंथ पिपलाई उज्जैन* को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

*🔹जप्ती का विवरण*-

01. 310 क्वार्टर (55.800 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कुल किमती लगभग 25,000/-रूपये
02. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती ₹30000 रुपए।

*🔹 सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी नानाखेड़ा निरी नरेंद्र यादव , सहायक उप निरीक्षक राजेश जाट व थाना नानाखेड़ा पुलिस टीम!