उज्जैन: राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में नगर निगम द्वारा संचालित रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला के बेहतर संचालन एवं रखरखाव के लिए मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान अर्जित करने पर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा नगर पालिक निगम उज्जैन को तीन लाख का पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया था।
इस हेतु मंगलवार को निगम द्वारा संचालित कपिला गौशाला में सहभोज का आयोजन रखा गया जिसमें विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, श्री अच्युतानंद जी महाराज, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा देते हुए कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप कपिला गौशाला में कार्य हो रहे हैं जिस प्रकार कपिला गौशाला में गौ वंश का संरक्षण एवं विकास निर्माण कार्य हो रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान अर्जित किया गया है निश्चित इसी प्रकार गौ माता के संरक्षण के लिए कार्य किया जाएगा जिससे निगम द्वारा संचालित गौशाला प्रथम स्थान अर्जित करेगी यहां पर गायों के लिए पर्याप्त मात्रा में शेड, भूसा, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था है साथ ही यहां पर निगम अध्यक्ष मद की 30 लाख रुपए की लागत से मां मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गौ माता का पूजा स्थल एवं परिक्रमा पथ का निर्माण प्रचलित है जिससे यहां आने वाले गौ सेवकों को एक अद्भुत अनुभूति होगी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश में कपिला गौशाला को द्वितीय स्थान मिला है जिस प्रकार यहां अच्युतानंद महाराज द्वारा गौशाला की व्यवस्था निगम के सहयोग से संभाली गई है यह गौशाला नित विकास की और उन्नति कर रही है पहले यहां पर बीमार गायों को रखने के लिए स्थान भी नहीं हुआ करता था आज निगम द्वारा संचालित गौशाला में गौ माता के उपचार हेतु पर्याप्त सुविधाएं हैं बीमार गायों के लिए पृथक से शेड निर्माण किया गया है साथ ही चिकित्सीय उपकरण की भी पर्याप्त व्यवस्था है जो कि शहर के लिए एक अच्छी बात है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि नगर निगम द्वारा संचालित कपिला गौशाला में 14 करोड रुपए की सिंहस्थ मद की राशि से कार्य करवाए जा रहे हैं जिस प्रकार राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में कपिला गौशाला को बेहतर संचालन एवं रखरखाव हेतु द्वितीय स्थान मिला है आज हम सभी यही संकल्प करते हैं कि अगली बार जब भी इस प्रकार के आयोजन हो तो निगम द्वारा संचालित कपिला गौशाला प्रदेश की पहली गौशाला बने जहां गौ माता का संरक्षण किया जाता है आपने कहा कि समय-समय पर यहां शहर वासियों , समाजसेवियों , उद्योगपतियों को भ्रमण करवाया जाए ताकि सबकी भावनाएं गौशाला से जुड़े और इस ईश्वरीय कार्य में सहयोग किया जाए यहां जो कार्य किया जा रहे हैं यह निश्चित ही टीम वर्क से ही संभव हो पाए हैं बिना टीम वर्क के किसी भी कार्य को करना आसान नहीं था।
अच्युतानंद महाराज जी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि जहां गौ माता प्रसन्न एवं स्वस्थ सुरक्षित रहती है वहां पर निश्चित ही इस प्रकार के कार्य निरंतर चलते रहते हैं गौ माता के प्रति जो सेवा करने का लक्ष्य है इस और प्रयास करते हुए गौशाला को प्रदेश ही नहीं अपितु देश की सबसे उन्नत एवं विकसित गौ शाला के रूप में बनाया जाएगा मुख्यमंत्री द्वारा भी उज्जैन की गौशाला के लिए निरंतर जानकारी ली जाती है एवं समय-समय पर जो मांग की जाती है उसमें भरपूर सहयोग किया जाता है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, जोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री सुशील श्रीवास, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री हेमंत गहलोत, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती आभा कुशवाहा, श्रीमती निर्मला करण परमार, पार्षद प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण पटेल, श्री सुनील चावंड, श्री घनश्याम गौड़, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य उपस्थित रहें!