उज्जैन, जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी उज्जैन के जिला अध्यक्ष व शहर कांग्रेस कमेटी उज्जैन के महामंत्री फूलचंद जरिया ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया की,
वनविभाग द्वारा दिनांक 23 जून 2025 को पुलिस बल मप्र के देवास जिले के खातेगांव तहसील के एक ग्राम पंचायत खिवनी में वर्षों से निवासरत और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया गया। वनविभाग के कर्मचारी द्वारा पीडित आदिवासी परिवार के साथ मार पीट एवं अमानवीय व्यवहार किया गया। इसके पूर्व भी दिनांक 14 जून 2025 को एक आदिवासी महिला के साथ वन विभाग के कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की गई पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीण जनों और सामाजिक संगठनों ने स्थानीय थाने के सामने लगातार 10 घंटे धरना दिया इसके पश्चात आरोपी वनकर्मी के विरुद्ध FIR दर्ज की गई परंतु चिंताजनक बात यह है कि इस घटना के बाद पीड़िता के पति के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण पंजीकृत किया गया, हम निवेदन करते हैं तत्काल प्रभाव से महिला के साथ अभद्रता करने वाले करने वाले वनकर्मी पर न्यायिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए सेवा से बर्खास्त किया जाए ।
आदिवासी वर्ग पर अत्याचार और शोषण की घटनाएं बढ़ रही है,प्रदेश में लगातार परंपरागत वन निवासियों को अपनी जमीन से बेदखल करने का षड्यंत्र चल रहा है। बरसात के मौसम में आदिवासी परिवारों को सुरक्षा उपलब्ध की जाए!
साथ ही आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण पर अंकुश लगाते हुए आदिवासी वर्ग का संरक्षण करे!
ज्ञापन में मुकेश भाटी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, रवि राय,देवव्रत यादव,भरत पोरवाल, महिला नेत्री अंजू जाटवा आदि कांग्रेसजनो के साथ आदिवासी समुदाय लोग उपस्थित रहे!