उज्जैन, सहायक श्रमायुक्त ने जानकारी दी की आगर रोड उद्योगपुरी क्षेत्र के कपडा कारखाना महाकाल रेजिंग में रात्री पहर में बाल श्रमिक नियोजित किए जाने की गोपनीय सूचना को प्राप्त हुई। शिकायत पर मंगलवार को प्रातः 5:00 बजे जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा पुलिस बल के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 किशोर श्रमिक का रेस्क्यू कार्य किया गया। प्रकरण में जांच उपरांत श्री आदित्य प्रताप सिंह गौड, श्रम निरीक्षक द्वारा नियोजक के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
रेस्क्यू अभियान में श्रम निरीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह गौड , सब इंस्पेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह सोलंकी , निरीक्षक श्री अवधेश सिंह गौड (SJPU), महिला एवं बाल विकास से श्री संतोष पवार, श्री गोविन्द सिंह सोलंकी (ओआरडब्ल्यू) तथा जन साहस (एनजीओ) की ओर से श्री दिनेश मालवीय (जिला समन्वयक) एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन से श्री राहुल यादव कार्यवाही के दौरान उपस्थित थे।