जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन

करेली,मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद जिला नरसिंहपुर के विकास खंड करेली से विकासखंड करेली समन्वयक माधवी पाठक के नेतृत्व व उपस्थिति में नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई द्वारा स्थानीय सीएम राइज स्कूल में जल गंगा सर्वर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजन हुआ,
जिसमे सीएमसीएल्डी के स्टूडेंट्स को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवम जल के महत्व को विस्तार से बताते हुए जल सर्वर्धन एवम संरक्षण अभियान का समापन किया गया।
जन अभियान परिषद विकास खंड करेली समन्वयक माधवी पाठक ने बताया की “जल गंगा संबर्द्धन अभियान” 30
मार्च से 30 जून 2025 तक मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर चलाया जिसमें जनअभियान परिषद के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों व कार्यों का सम्पादन किया गया जैसे-जन जागरूकता हेतु जल संरक्षण व महत्व पर आधारित दीवार लेखन,पानी बचाओ, व्यर्थ मत वहाओ, पौधारोपण ,बगीचा में पेड़ पौधे के पास थाला कंटूर टैंच निर्माण,निबंन्ध प्रतियोगिता, जल संरक्षण संवर्धन के प्रति सकारात्मक भाव ब जन जागरूकता रैली, कलश यात्रा, ग्राम चौपाल, संवाद व संगोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता, जल स्रोतों की साफ-सफाई व सुरक्षा, बोरी बंधान, निःशुल्क जल प्याऊ व पक्षी प्याऊ,की स्थापना तथा नुक्कड़ नाटक आदि के आयोजन किये गए।
इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक करेली माधवी पाठक, नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक श्रीमती मीनू मण्डलोई , परामर्शदाता दुर्गेश गुमास्ता , वंदना झारिया , योगिता पटेल , राजेश सराठे के साथ बीएसडब्ल्यू एवम एमएसडब्ल्यू के स्टूडेंट्स की सहभागिता रही।