थाना कायथा पुलिस ने अपहरणकर्ता को 24 घंटों के भीतर किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला उज्जैन सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग तराना श्री भविष्य भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी कायथा की टीम द्वारा थाना कायथा के अपक्र 87/25 धारा 137 बीएनएस बढाने धारा 87,64(2) (j) बीएनएस एवं पास्को एक्ट में आरोपी विशाल पिता जगदीश उम्र 20 साल निवासी ग्राम पानबडोदिया थाना भैरुगढ जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया।

यह कि थाना कायथा पर दिनांक 25.05.25 को सुचनाकर्ता प्रेम चौहान पिता मान सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम सारोला थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट उसकी नाबलिग बहन उम्र 17 साल 6 माह निवासी सारोला को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर थाना कायथा पर अपराध क्रमांक 87/25 धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।अपराध विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अपहृत बालिका उम्र 17 साल 6 माह निवासी सारोला को दस्तयाब कर कथन लेख किये गये। बाद प्रकरण में आरोपी विशाल पिता जगदीश उम्र 20 साल नि ग्राम पानबडौदिया थाना भैरुगढ के विरुद्ध इजाफा धारा 87,64(2) (j) बीएनएस एवं पास्को एक्ट कर आरोपी की 24 घंटे की भीतर गिरफ्तारी की गई ।

*◼️ सराहनीय भूमिका :-*
थाना प्रभारी कायथा निरी रामकुमार कोरी, उनि पवन सिंह कुशवाह, उनि गणपत सिंह मुजाल्दा, उनि फाल्गुनी पाल (पुलिस लाईन उज्जैन), आर 581 अविनाश भारद्वाज, आर 1920 पंकेश पाटीदार, आर 1455 सुल्तान सिंह, आर 439 पवन वर्मा, म. आर 266 रमा मंडलोई व सैनिक 485 राहुल नरवरिया का सराहनीय योगदान रहा।