शालावार करना होगी वन-टू-वन विषयवार मार्किंग अन्यथा होगी कार्यवाही: सीईओ श्रीमती जयती सिंह

उज्जैन,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभागृह में स्कूल शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा ने विभाग की गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से विभाग की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया ।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सिंह ने नामांकन, परीक्षा परिणाम, पुस्तक वितरण, अपार आईडी एवं प्रतिदिन उपस्थिति को लेकर वृहद समीक्षा की।

श्रीमती सिंह ने नामांकन एवं अपार आइडी में सबसे कम कार्य करने एवं अनुपस्थित रहने पर बीआरसी उज्जैन ग्रामीण श्री राजकुमार पाल का एक दिन का वेतन काटने एवं बीआरसी खाचरोद श्री पुष्पराज तिवारी को पुस्तक वितरण एवं नामांकन में जिले में सबसे नीचे पायदान पर होनें की वजह से कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये ।

सीईओ श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए की जीर्ण-शीर्ण भवन में विद्यालय संचालित न किये जाए । विद्यालय को अच्छे भवन में शिफ्टिंग किया जाए और ध्यान रखा जाए की वहां प्रकाश व्यवस्था एवं शैक्षणिक कैलेंडर चस्पा हो । साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये की विद्यार्थियों को मध्यान भोजन अच्छी गुणवत्ता का दिया जाए और मध्यान भोजन की जांच समय-समय पर की जाए ।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा परीक्षा परिणाम के विश्लेषण को लेकर शिक्षकों द्वारा उनकें विद्यालय के परिणामों की एक्सेल शीट बनाकर वर्ष 2025 एवं वर्ष 2024 कें परीक्षा परिणाम में अंतर का प्रारूप तैयार कर सभी बीईओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया की आगामी बैठक में कक्षा 05,08,10 एवं 12 का संयुक्त रूप से एवं विषयवार शालावार विश्लेषण लेकर उपस्थित हो। साथ ही यह भी ध्यान रखें की शीट के आधार पर कम परीक्षा परिणाम एवं जिले के औसत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों का प्राथमिकता से अवलोकन करें।

सीईओ जिला पंचायत ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया की वे गणित एवं अंग्रेजी विषय के विकासखंड वार एवं जिले वार अच्छे परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाकर प्रशिक्षण आयोजित करें ।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि आगामी समीक्षा बैठक में बीईओ एवं बीआरसी स्वयं अपना पीपीटी लाकर अपना प्रस्तुतीकरण करेंगे ।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री गिरीश तिवारी ने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण में कॉपी चेकिंग एवं विद्यार्थियों की कठिन अवधारणा पर विशेष ध्यान दिया जाए ।

बैठक में जिला साक्षरता प्रभारी श्री संजय शर्मा, सभी बीईओ, बीआरसी, इंजीनियर्स, एपीसी एवं प्रोग्रामर आदि उपस्थित रहें ।