उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में थाना चिमनगंज ने विराट नगर मोहर्रम जुलूस के दौरान चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । *अपराध क्र. 473/2025 -*
*01.साहिल पिता मुबारिक उम्र 18 निवासी अगर नाका यादव नगर गली नंबर 5*
*02. दानिश पिता सागीर खान उम्र 18 निवासी आगर नाका यादव नगर गली नंबर 5*
*🔹आरोपी के विरुद्ध थाना चिमनगंज में पूर्व के भी 2- 2 अपराध दर्ज है ।*
🔹गिरफ्तार किए गए आरोपी को दिनांक 04.07.25 को माननीय न्यायालय उज्जैन पेश किया गया। जो वर्तमान में केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में बंद है।
*🔹सराहनीय भूमिका :-*
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री गजेंद्र पंचारिया , उनि लक्ष्मण यूइके , सउनि दिनेश सारोठिया, आर सर्वेश मालवीय, आर देवेंद्र सिंह , आर राजेश गयांद,आर दिनेश मंडोर ।