कलेक्टर श्री सिंह और एसपी श्री शर्मा ने भगवान श्री महाकाल की सवारी मार्ग का निरीक्षण किया

उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार भगवान श्री महाकाल की सवारी मार्ग में श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन हो यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और एसपी श्री प्रदीप शर्मा ने शनिवार शाम भगवान श्री महाकाल की सवारी मार्ग का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारीयों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सवारी मार्ग पर आवश्यक संकेतक लगाने, मार्ग पर विभिन्न जगहों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, पेयजल, प्रकाश आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने श्रद्धालुओं कि सुरक्षा के दृष्टीगत सवारी मार्ग पर जरजर भवन तोड़ने कि कार्यवाही, मार्ग पर आवश्यक बेरीकेडींग, रामघाट से दत्त अखाड़ा घाट को जोड़ने वाली रपट पर बेरीकेडींग पर आवागमन बार‍िश में बंद करने के कार्य सावन माह के शुरूआत से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अनावश्यक होर्डिंग, बेनर हटाने और विघुत विभाग को खम्बों पर आवश्यक प्लास्टीक सीट लगाकर कवर करने, विघुत के तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।

*कलेक्टर श्री सिंह ने श्री महाकाल मंदिर में निर्माणरत कार्यों का निरीक्षण किया*

कलेक्टर श्री सिंह ने सवारी मार्ग के निरीक्षण पश्चात श्री महाकाल मंदिर में किये जा रहे फर्श बिछाने के कार्य और अन्य निर्माणरत कार्यों का अवलोकन किया और सभी कार्य तीव्र गत‍ि से और गुणवत्ता पुर्वक मापदंड अनुसार करने के निर्देश दिये। मंदिर परिसर स्थित भगवान श्री ओंकारेश्वर मंदिर क्षेत्र में फर्श बिछाने के कार्य को 10 जुलाई से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग श्री गौतम अहिरवार, उज्जैन शहर एसडीएम श्री एल एन गर्ग आदि संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।