उज्जैन ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली ऑटो व मैजिक वाहनों की जांच की गई

उज्जैन, उज्जैन ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में संचालित स्कूली ऑटो रिक्शा एवं मैजिक वाहनों की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया। यह जांच स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा परिवहन नियमों के पालन को प्रभावी बनाने की दृष्टि से की गई।

अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूल मार्गों पर कुल 40 ऑटो रिक्शा एवं 10 मैजिक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, परमिट, ओवरलोडिंग एवं सुरक्षा मानकों की विधिवत जांच की गई।

• जांच में 2 ऑटो रिक्शा बिना वैध फिटनेस प्रमाण-पत्र के संचालित पाए गए, जिन पर तत्काल नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।
• अन्य वाहन चालकों को सभी आवश्यक दस्तावेज नियमित रूप से अपडेट रखने एवं सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने हेतु समझाइश दी गई।
• ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए ओवरलोडिंग एवं लापरवाही से वाहन चलाने से बचने की चेतावनी दी।

उज्जैन ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य केवल नियमों की सख्ती नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति समर्पित जिम्मेदारी का निर्वहन भी है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की सतत कार्यवाहियां जारी रखी जाएंगी, ताकि स्कूल जाने वाले बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में यात्रा कर सकें।

उज्जैन पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने बच्चों के स्कूल वाहन का चयन करते समय संबंधित चालक एवं वाहन के वैध दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।