उज्जैन, शुक्रवार को नगर निगम द्वारा पटनी बाजार स्थित भवन स्वामी श्री अमृतलाल बगड़िया एवं श्री राजेश नीमा के जीर्ण शीर्ण एवं गिराऊ भवन को हटाने की कार्यवाही की गई।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में महाकाल सवारी मार्ग पटनी बाजार क्षेत्र में जीर्ण शीर्ण मकान जोन क्रमांक 02 के भवन अधिकारी के द्वारा चिन्हित किया गया था जिसमें भवन स्वामी को नोटिस दिया जाकर सूचित किया गया था कि अपने भवन को स्वयं द्वारा हटाने की कार्यवाही करें किंतु संबंधित द्वारा दिए गए नोटिस की समय अवधि निकलने के पश्चात भी उक्त भवन को नहीं हटाया गया जिसके क्रम में शुक्रवार को भवन निरीक्षक श्री आनंद परमार, नगर निगम रिमूवल गैंग एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में उक्त गिराऊ भवन को हटाने की कार्यवाही की गई।