निगम स्वास्थ्य विभाग ने जप्त की 12 क्विंटल अमानम पॉलिथिन

उज्जैन,आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निरंतर अमानक स्तर की सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग करने वालों से पॉलिथिन जप्त करते हुए जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही बढ़े स्तर पर पॉलिथिन के क्रय विक्रय पर भी नजर रखी जा रही है इसी क्रम में शुक्रवार को अगर रोड उद्योगपूरी क्षेत्र से 12 क्विंटल अमानक पॉलिथीन को स्वास्थ्य विभाग उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम द्वारा दबिश देकर जब्त किया गया।
स्वास्थ्य विभाग उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को जोन क्रमांक 05 स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट से 08 क्विंटल एवं नफिज ट्रेडर्स से 04 क्विंटल पॉलिथिन जप्त की गई। इसी के साथ ही नफीस ट्रेडर्स के संचालक रियाज खान पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया।
इसी के साथ जोन क्रमांक 03 के स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी द्वारा दौलतगंज क्षेत्र में कमला इंटरप्राइजेज पर 50 किलो से अधिक सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर 3000 का जुर्माना लगाया गया। इसी के साथ ही झोन क्षेत्र अन्तर्गत निरीक्षण के दौरान दुकानों में गंदगी पाए जाने पर सर्व सम्बंधित व्यवसाईयों पर 10 हजार का जुर्माना किया गया। कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।