अवैध मादक पदार्थ (NDPS एक्ट) में लिप्त आदतन महिला अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उज्जैन संभाग से किया गया निष्कासन

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सतत अभियान चलाया जा रहा है।

▪️उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) शहर उज्जैन नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली राहुल देशमुख (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना महाकाल पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

🔹जानकारी के अनुसार थाना महाकाल पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला, जो पूर्व में भी मादक पदार्थ के अपराधों में लिप्त रही है, उज्जैन क्षेत्र में पुनः अवैध मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में सक्रिय है।

त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना महाकाल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध महिला उम्र 31 वर्ष, निवासी गणेश कॉलोनी, जयसिंहपुरा, उज्जैन को हिरासत में लिया गया।

*🔹आरोपी महिला के विरुद्ध पूर्व में निम्नानुसार NDPS एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध हैं:*

थाना महाकाल – NDPS एक्ट के तहत प्रकरण क्रमांक दर्ज

थाना देवासगेट – NDPS एक्ट अंतर्गत प्रकरण

थाना माधवनगर – NDPS संबंधित प्रकरण

▪️आरोपी महिला एक प्रकरण में सजा भुगत चुकी है तथा जेल से छूटने के उपरांत भी लगातार अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त रही है, जिससे समाज में गंभीर नशा जनित समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं।

*आरोपी महिला के कुल पूर्व आपराधिक रिकार्ड – 04 दर्ज हैं, जो NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं में हैं।*

*🔹पुलिस द्वारा महिला को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत श्रीमान आयुक्त महोदय, संभाग उज्जैन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस के तर्कों व प्रस्तुत आपराधिक रिकॉर्ड से सहमत होते हुए श्रीमान संभागीय आयुक्त उज्जैन द्वारा आरोपी महिला को एक वर्ष के लिए उज्जैन संभाग के समस्त जिलों से निष्कासित कर, केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध करने का आदेश पारित किया गया है।*

*▪️सराहनीय कार्य -*
निरी. गगन बादल थाना प्रभारी महाकाल , उनि विकास सिंह देवड़ा, उनि कविता मण्डलोई , उनि केके मालवीय , प्रआर.862 राजपाल यादव , आर.622 गोपाल सुरावत , मआर. 1521 सुजाता , आर.1218 पंकज पाटीदार!