चिमनगंजमंडी पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का किया सफल खुलासा

उज्जैन, दिनांक 30.06.2025 को फरियादी द्वारा थाना चिमनगंजमंडी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बाफना पार्क में खड़े उसके ट्रैक्टर एवं ट्रॉली को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना चिमनगंजमंडी पर अपराध क्रमांक 468/25 धारा 379 भा.दं.सं. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹जब्त संपत्ति का विवरण:*
• नीले-सफेद रंग का स्वराज कंपनी का 735 एफई ट्रैक्टर – क़ीमत लगभग ₹8,00,000
• नीली रंग की ट्रॉली – क़ीमत लगभग ₹2,00,000

*🔹गिरफ्तार आरोपी:*
• मेहरबान पिता रतनलाल दडिंग, उम्र 35 वर्ष, निवासी बारापत्थर मेला ग्राउंड, हाल मुकाम – गांधी नगर, विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास, उज्जैन।
• बबलू पिता जुझारलाल केवट, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम पर्वतखेड़ा, थाना महिदपुर, हाल मुकाम – गायत्री नगर, उज्जैन।
🔹 आरोपी बबलू के विरुद्ध थाना महिदपुर में पूर्व से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:*
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर – पूर्व) व नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चिमनगंजमंडी निरीक्षक गजेन्द्र पचोरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया और उनके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर एवं ट्रॉली जब्त कर ली गई।

*🔹सराहनीय भूमिका:*
निरीक्षक गजेन्द्र पचोरिया, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, उनि सुरेन्द्र मंडलोई, प्रआर शैलेष योगी, आर श्यामबरण सिंह गुर्जर, आर देवेन्द्र, सैनिक चंदन नखरिया एवं सैनिक हरिराम की टीम ने इस सम्पत्ति संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई कर सफलता प्राप्त की।

🔹 उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा व संपत्ति की रक्षा हेतु सतत् रूप से प्रतिबद्ध है।