गलती से ट्रांसफर हुए ₹1 लाख रुपये पीड़ित को वापस दिलवाए

उज्जैन, उज्जैन निवासी एक व्यक्ति द्वारा जल्दबाज़ी में ग़लत यूपीआई आईडी पर ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) ट्रांसफर कर दिए गए। ट्रांजैक्शन सफल होने के बाद जब फरियादी ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह असफल रहा। बैंक की ओर से तत्काल सहायता नहीं मिल पाने पर फरियादी ने उज्जैन साइबर सेल से संपर्क किया।

*🔹 उज्जैन पुलिस की सक्रिय तकनीकी कार्यवाही:*
फरियादी की शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में, साइबर एवं आईटी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। टीम ने तकनीकी माध्यम से संबंधित बैंक खाते की पहचान कर संबंधित व्यक्ति का पता लगाया और ₹1 लाख रुपये जिस खाते में भेजे गए थे, उसे तत्काल फ्रीज़ करवा दिया।

पुलिस टीम ने ईमेल एवं औपचारिक पत्राचार के माध्यम से संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर फ्रीज़ की गई राशि को सुरक्षित रखने एवं वापस ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया पूरी की। समस्त बैंक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद ₹1,00,000 की पूरी राशि फरियादी के खाते में वापस ट्रांसफर कर दी गई।

*🔹 फरियादी ने जताया भावपूर्ण आभार:*
राशि वापस मिलने के बाद फरियादी ने कहा:

“मैं बहुत तनाव में था। एक पल के लिए लगा कि ये पैसे शायद कभी वापस नहीं मिलेंगे। लेकिन उज्जैन साइबर पुलिस ने जिस प्रोफेशनल और सहानुभूति भरे तरीके से मेरी मदद की, वह प्रशंसनीय है। मैं दिल से उज्जैन पुलिस का आभारी हूँ।”

🔹 उज्जैन पुलिस न केवल अपराध नियंत्रण में, बल्कि तकनीकी सहायता और नागरिकों की समस्याओं के समाधान में भी सतत रूप से संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।