प्रजापति समाज की आराध्य माॅ श्रीयादे पर बनी फिल्म का भव्य प्रमोशन आज

उज्जैन, प्रजापति समाज की आराध्या एवं सनातन धर्म की संरक्षक वेदों की ज्ञाता माॅ श्रीयादे माता के संपूर्ण जीवन चरित्र को प्रदर्शित करने वाली फिल्म का निर्माण महंत सिद्ध गिरीजी महाराज गादीपति मेलेश्वरधाम आलोट जागीर जिला उज्जैन के सानिध्य में हुआ है। जानकारी देते हुए प्रजापति चैरासी संघ के अध्यक्ष एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री अशोक प्रजापत ने बताया कि कलयुग के प्रथम चरण में वैदिक धर्म की धर्मध्वजा व संस्कारों की पुनः प्रतिष्ठापना जनमानस के मन में कि तथा के उनके संपूर्ण सचित्र जीवन पर आधारित फिल्म जिसमें उनके जीवन का संपूर्ण दर्शन प्रदर्शित किया गया है कि कैसे असुर कुल में जन्में प्रहलाद को धर्म एवं प्राणियों पर दया करने की शिक्षा श्रीयादे माता ने ही प्रदान की है इस हिसाब से वह भक्त प्रहलाद की प्रथम गुरू बनी। संभवतः भारत वर्ष में सर्वप्रथम बार इस प्रकार के चलचित्र का निर्माण किया गया है।
संघ के समन्वय संयोजक श्री बद्रीलाल जी चावडा एंव कोषाध्यक्ष श्री किशोर प्रजापति तनोडिया ने बताया कि इस फिल्म के सह निर्माता श्री कानारामजी सेवाराम जी ऐंणिया जालौर राजस्थान और निर्देशक प्रसिद्ध फिल्मकार श्री कुमार आचार्य मुम्बई है। नई पीढी श्रीयादे माता के जीवन परिचय से अधिकांशतः अनभिज्ञ है। भक्त प्रहलाद को सनातन धर्म के प्रति जाग्रत किया ऐसी महान शक्ति श्रीयादें माॅ की जीवनलीला की प्रस्तुति के लिए मानव सद्भावना का संदेश मिले इसी उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
संघ के महासचिव राधेश्याम प्रजापति एवं दिनेश कुंभकार ने बताया कि फिल्म के माध्यम से श्रीयादे माता का जीवन चरित्र घर-घर तक पहुंचे यही हमारा उद्देश्य है एवं इस हेतु ही दिनांक 07 जुलाई 2025 सोमवार को एक सारस्वत आयोजन चैरासी संघ के अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें प्रातः 09 बजे भव्य कलश यात्रा, प्रातः 10 बजे यज्ञ आरंभ होगा एवं पूर्णाहुति दोपहर 12ः30 बजे पूर्णाहुति होगी तत्पश्चात् प्रजापति चैरासी संघ के बैनर तले श्रीश्रीयादे माता फिल्म को प्रमोशन रखा गया है इस अवसर पर श्री गणेश यज्ञ एवं माॅ श्रीयादे की महाआरती के साथ ही अतिथीगणों जिनमें पूर्व केन्द्रिय मंत्री एवं केन्द्रीय चुनाव समिति सदस्य डॅा. सत्यनारायण जटिया एवं प्रजापति मुरली मोरवाल पूर्व विधायक बडनगर का उद्बोधन होगा साथ ही कार्यक्रम उपरांत भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया जावेगा।
प्रजापति चैरासी संघ समस्त समाजजनों एवं आस्थावान माता-बहनों से निवेदन करता है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ अर्जित करे। अपील करने वालों में सर्व श्री रमेश मुन्नालालजी, जगदीश नगरिया, लक्ष्मीनारायण बुलेट, प्रकाश प्रजापत, ओमप्रकाश लाडनवा, समरथ देवलिया, नारायण नगरिया, राजकुमार बोबरिया दुलिचंद्र कवि, अशोक उदयवाल, अंबाराम प्रजापत, अशोक रघुनाथजी, मनोहर पंडलाय, दुलिचंद्र एल्डमैन, गोकुल प्रसाद प्रजापत, राम प्रजापत, मनोहर सुरासा, रवि प्रजापत, नरेश प्रजापत, जितेन्द्र चावडा, अरूण कश्यप, आदि ने की है।
यह जानकारी संघ के महासचिव दिनेश कुंभकार ने दी।