उज्जैन, दिनांक 04.07.2025 को थाना माकड़ोन पर मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर कही जाने की फिराक में घूम रहा है। सूचना अनुसार पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एक संदिग्ध व्यक्ति अपने कंधे पर भरमार बंदूक लटकाए जंगल की ओर जाते हुए देखा गया। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रामबाबू पिता तकेसिंह भाटी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम नांदेड बताया।
जब उससे हथियार संबंधी वैध लाइसेंस व दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। मौके पर आरोपी के कब्जे से एक भरमार बंदूक विधिवत पंचान की उपस्थिति में जप्त की गई एवं समस्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से की गई।
आरोपी का यह कृत्य धारा 25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। आरोपी को गिरफ्तारी कर अपराध क्रमांक 274/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*◼️आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकॉर्ड:-*
गिरफ्तार आरोपी रामबाबू पिता तकेसिंह निवासी ग्राम नांदेड के विरुद्ध पूर्व में भी थाना माकड़ोन में आयुध अधिनियम के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध है।
*◼️सराहनीय भूमिका:-*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप सिंह राजपूत, प्रआर 1284 सुदर्शन राठौर, आरक्षक 93 जितेंद्र, आरक्षक 246 राजेंद्र, आरक्षक 826 भारत सिंह, सैनिक अभिषेक सिंह, सैनिक जमील एवं एफ.आर.वी. पायलट लक्ष्मण सिंह की विशेष सराहनीय भूमिका रही।