उज्जैन, दिनांक 06.07.2025 को थाना नीलगंगा द्वारा आरोपी *विशाल पिता सुरेंद्र पवार निवासी धन्नालाल की चाल उज्जैन* को अपने पास अवैध धारदार हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से उक्त धारदार हथियार के संबंध में पूछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर आरोपी के विरुद्ध थाना नीलगंगा पर *अपराध क्रमांक 317/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट* दर्ज किया गया था ।
अपराध पंजीबद्ध करने उपरांत आरोपी विशाल का मेडिकल परीक्षण कराने हेतु उसे थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा चरक भवन अस्पताल उज्जैन ले जाया गया । जहां से आरोपी विशाल पुलिस की नजर से छूपकर भाग गया । जिसके संबंध में आरोपी विशाल के विरुद्ध थाना कोतवाली पर भी पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
*▪️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
उक्त घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी नीलगंगा द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना पर टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी के मोबाइल लोकेशन व विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी विशाल को जिला देवास रेलवे स्टेशन के पास जाकर गिरफ्तार किया गया व थाना लाया गया । आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया यहां से आरोपी का जेल वारंट बनने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
*▪️ गिरफ्तार आरोपी*-
01. *विशाल पिता सुरेंद्र पवार निवासी धन्नालाल की चाल उज्जैन*
*🔹 सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी नीलगंगा निरी. तरुण कुरील , प्रआर राहुल कुशवाह, प्रआर कपिल राठौर, आर दीपक दिनकर व पुलिस टीम।